एमकेजेके की छात्राओं ने किया सीएमबीटी का शैक्षणिक भ्रमण

एमकेजेके की छात्राओं ने किया सीएमबीटी का शैक्षणिक भ्रमण

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के सेंटर फॉर मेडिकल बायोटेक्नोलोजी में महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की 60 छात्राओं के दल ने विजिट की और एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च तथा विज्ञान में उच्चतर शिक्षा बारे जानकारी प्राप्त की। 

सीएमबीटी निदेशिका डा. अमिता सुनेजा डंग ने एमकेजेके की बीएससी मेडिकल की छात्राओं को विभाग में संचालित पाठ्यक्रमों एवं प्रयोगशालाओं में चल रहे शोध कार्यों बारे जानकारी दी। छात्राओं के इस दल ने इस दौरान सीएमबीटी की मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक लैब, स्टेम सेल बायोलोजी लैब, विरोलोजी लैब तथा टोक्सीकोलोजी लैब का दौरा किया और वहां की शोध कार्यप्रणाली बारे व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की।

डा. अमिता सुनेजा, डा. हरि मोहन, डा. अनिल कुमार तथा डा. रश्मि भारद्वाज समेत सीएमबीटी के विद्यार्थियों ने छात्राओं के इस दल के साथ संवाद किया और अहम जानकारी साझा की।