एमडीयू दीक्षारंभः नवागंतुक विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग तथा नारा लेखन में दिखाई प्रतिभा

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में आयोजित दीक्षारंभ उत्सव में नवप्रवेशित स्नातक विद्यार्थियों ने नारा लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी अभिव्यक्ति क्षमता और कलात्मक सोच का परिचय दिया।
डीएसडब्ल्यू प्रो. सपना गर्ग ने बताया कि नारा लेखन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने योग युक्त-मोटापा मुक्त अभियान, एनीमिया मुक्त-पोषण युक्त कैंपस अभियान तथा नशा मुक्त घर अभियान जैसे सामाजिक और स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़े विषयों पर सशक्त नारों के माध्यम से जन स्वास्थ्य, जीवन शैली सुधार और सामाजिक चेतना को शब्दों में प्रभावी ढंग से उकेरा।
प्रो. सपना गर्ग ने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में एक पेड़ दिव्यांग के नाम, एक पेड़ माँ के नाम तथा एक पेड़ नशा मुक्त घर के नाम विषयों पर विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक कल्पनाओं को रंगों और चित्रों के माध्यम से व्यक्त किया। डिप्टी डीएसडब्ल्यू प्रो. सोनू ने इन प्रतियोगिताओं का समन्वयन किया। निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी ने समन्वयन सहयोग दिया।