पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन में महिमा प्रथम
रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में भूगोल विभाग द्वारा प्राकृतिक आपदा (सुनामी) पर एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को बताया गया कि प्राकृतिक आपदा के घटित होने से नहीं रोक सकते, लेकिन जागरूकता द्वारा इससे होने वाली हानि से बचा जा सकता है। प्रेजेंटेशन द्वारा प्राकृतिक आपदा (सुनामी) के कारणों, संभावना, चेतावनी व मिटिगेशन मेजर के बारे में बताया गया। महिमा ने प्रथम, अमीषा ने दूसरा तथा कोमल व हिमांशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान डॉ. अनीता चौधरी, डॉ. सीमा, रितु, पारुल व रितिका मौजूद रहे।
Girish Saini 

