हिंदू कॉलेज में सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर किया जागरूक

हिंदू कॉलेज में सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर किया जागरूक

रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हम अपनी मानवीय कार्यशक्ति का एक बहुत बड़ा भाग लापरवाही के चलते सड़क दुर्घटनाओं में खो देते हैं। इसलिये हमें समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनी कुमारी व डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि एनएसएस स्वयंसेवकों ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के विषय में जागरूक किया। इस दौरान महाविद्यालय परिसर में विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित साइन बोर्ड स्थापित किए गए। इस मौके पर सागर, केशव, यश, सतीश आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।