पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरीः प्रो. गुलशन लाल तनेजा

पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरीः प्रो. गुलशन लाल तनेजा
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा।

रोहतक, गिरीश सैनी । शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी है।

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जनवरी 2024 तक किया जा सकता है। प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि पीएचडी पाठ्यक्रमों- बायोकेमिस्ट्री में एक, बॉटनी में दो, सेंटर फॉर बायोइंफॉर्मेटिक्स में दो, सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी में 10, सेंटर फॉर मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी में दो, केमिस्ट्री में 6, कॉमर्स में 46, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन्ज में 11, अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग में 6, इकोनॉमिक्स में 8, एजुकेशन में 7, एनवायरमेंट साइंसेज में तीन, फूड टेक्नोलॉजी में 5, फोरेंसिक साइंस में तीन, जेनेटिक्स में तीन, भूगोल में 17, हिन्दी में 12, इतिहास में तीन, इमसॉर में 22, आईएचटीएम में होटल मैनेजमेंट में 7 सीटें व टूरिज्म मैनेजमेंट में 5, पत्रकारिता एवं जनसंचार में तीन, विधि विभाग में 9, गणित में 17, माइक्रोबायोलॉजी में 8, फार्मास्यूटिकल साइंसेज में 15, फिजिकल एजुकेशन में 8, फिजिक्स में 11, राजनीति विज्ञान में तीन, मनोविज्ञान में 5, लोक प्रशासन में दो, संस्कृत में 7, सांख्यिकी में दो, यूआईईटी-बायोटेक्नोलॉजी में दो, टीआईटीएंडएस, भिवानी में 6, यूआईईटी सिविल इंजीनियरिंग में 4, यूआईईटी सीएसई में 19, यूआईईटी ईसीई में सात, यूआईईटी ईई में 9, यूआईईटी कैमिस्ट्री में तीन, यूआईईटी इनवायरमेंट सांइस में एक, यूआईईटी गणित में एक, यूआईईटी फिजिक्स में 5 व यूआईईटी एमई में 13, विजुअल आर्ट्स में एक तथा जूलोजी में पांच सीटें उपलब्ध हैं। प्रवेश संबंधित अन्य विवरण एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।