झूठे दावे करने की बजाय किसानों को खाद मुहैया कराए सरकारः सांसद दीपेंद्र हुड्डा
रोहतक, गिरीश सैनी। सांसद दीपेंद्र हुड्डा वीरवार को रोहतक में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए और लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान वे पूर्वांचल एकता सेवा समिति द्वारा आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने प्रदेश भर में खाद किल्लत पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार जानबूझकर खाद की किल्लत पैदा कर रही है। सरकार पर्याप्त खाद होने के झूठे दावे कर रही है, जबकि सच्चाई ये है कि खाद के लिए लम्बी–लम्बी लाइनें लगी हुई है और कई जगहों पर किसानों के साथ मारा-मारी की ख़बरें भी आ रही हैं। एक तरफ सरकार कह रही है कि खाद की कोई कमी नहीं है, जबकि किसान एक-एक बैग खाद के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि अगर खाद पर्याप्त मात्रा में मौजूद है तो किसानों को मिल क्यों नहीं रही। सांसद ने मांग की है कि सरकार झूठे दावे करने की बजाय किसानों को पर्याप्त खाद मुहैया कराए।
वीरवार को सांसद ने किलोई हलके के गांव आसन, कलानौर हलके के गांव बलियाना, रोहतक के पाड़ा मोहल्ला, शीतल नगर व गांव गुढान आदि में लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हर फसली सीजन में यही कहानी दोहराई जाती है और किसानों को लंबी-लंबी कतारों में कई-कई घंटे, कई-कई दिन तक इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बुआई के समय पूरी खाद नहीं, कटाई के समय पूरी खरीद नहीं और खरीद के समय किसान को एमएसपी नहीं।
Girish Saini 

