जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों को दी सरकारी योजनाओं के लाभों की जानकारी
रोहतक, गिरीश सैनी। ग्रामीण नागरिकों को वित्तीय प्रणाली की मूलभूत जानकारियों से अवगत कराने तथा सुरक्षित एवं समझदारीपूर्ण तरीके से वित्तीय लेन–देन करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भारतीय रिज़र्व बैंक, चंडीगढ़ कार्यालय द्वारा गांव किशनगढ़ में एक फील्ड-स्तरीय वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही, राष्ट्र गीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर वंदे मातरम् का सामूहिक गायन भी किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि, भारतीय रिज़र्व बैंक के महाप्रबंधक पंकज सेतिया ने ग्रामीणों से अपील की कि वे बैंकिंग सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग करें तथा किसी भी प्रकार की वित्तीय धोखाधड़ी से सतर्क रहें। इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक के उप सर्कल प्रमुख, जिले के एलडीएम तथा अन्य बैंकों के अधिकारी भी मौजूद थे। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सरल और सहज भाषा में साइबर अपराध एवं डिजिटल सुरक्षा, शिकायत निवारण, तंत्र, बजट निर्माण एवं घरेलू वित्त प्रबंधन, बचत का महत्व एवं निवेश विकल्प, डिजिटल भुगतान साधनों का उपयोग, तथा भारतीय बैंक नोटों के सुरक्षा फीचर्स आदि पर जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उपस्थित ग्रामीणों के प्रश्नों का उत्तर भी विशेषज्ञ अधिकारियों ने दिया और उपयोगी बुकलेट्स व जागरूकता सामग्री वितरित की गई।
Girish Saini 

