ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने जानी आईएचएम की कार्यप्रणाली
विशेषज्ञों ने साझे किए उद्योग के लिए आवश्यक गुर।

रोहतक, गिरीश सैनी। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में नवप्रवेशित प्रथम वर्ष के डिग्री विद्यार्थियों के लिए स्थानीय तिलयार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) में ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह जानकारी संस्थान के व्याख्याता विकास देशवाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम में विशेषज्ञों एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों को संस्थान की कार्यप्रणाली, पाठ्यक्रम, अनुशासन व्यवस्था और भविष्य के करियर अवसरों से अवगत कराया गया।
उद्योग विशेषज्ञ और होटल प्रबंधन के क्षेत्र में अनुभवी पेशेवरों अमित पाल सिंह और हंसा ढांडा ने बतौर वक्ता विद्यार्थियों के साथ होटल जगत के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने विद्यार्थियों को होटल उद्योग में करियर की अपार संभावनाओं और इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक कौशल के गुर भी विद्यार्थियों के साथ साझा किए।
आईएचएम के प्रिंसिपल इंचार्ज संजीब डे ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को संस्थान की शैक्षणिक परंपराओं, उद्योग से संबंध और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। आईएचएम के फैकल्टी सदस्यों ने पाठ्यक्रम, व्यावहारिक प्रशिक्षण, इंटर्नशिप तथा अनुशासनात्मक दिशानिर्देशों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। अंत में आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।