बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई 12 अगस्त को
रोहतक, गिरीश सैनी। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता एवं रोहतक सर्कल की उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के चेयरमैन बिजेंद्र नरवाल ने बताया कि निगम द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित शिकायतों के तुरंत निपटारे के लिए 12 अगस्त को सुबह 11 से एक बजे तक स्थानीय राजीव गांधी विद्युत भवन में बैठक आयोजित होगी। इस दौरान रोहतक सर्कल की ओर से बिजली अदालत का आयोजन भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिकायत निवारण फोरम की बैठक में 50 हजार से एक लाख रुपए तक के बिजली बिल विवाद या बिजली से संबंधित अन्य शिकायत उपभोक्ता रख सकते है। हालांकि इस बैठक में बिजली चोरी से संबंधित शिकायतों की सुनवाई नहीं की जाएगी।
Girish Saini 

