समाधान शिविरों में नागरिकों की शिकायतों के निपटारे बारे दिए निर्देश
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर आयोजित कर नागरिकों की शिकायतें सुनी गई और मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों के निपटारे बारे आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
समाधान शिविर में नगराधीश अंकित कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत सिंह, पुलिस उपाधीक्षक दलीप सिंह, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ राजपाल चहल ने नागरिकों की शिकायतें सुनी। नगराधीश अंकित कुमार ने शिकायतें सुनने के दौरान संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए।
नगराधीश ने सुनवाई के दौरान विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाये गए प्रोफार्मा में वांछित सूचना आज शाम तक भिजवाये। उन्होंने कहा कि विभाग लंबित व रि-ओपन हुई शिकायतों का शाम तक उचित निपटारा करवाये।
सांपला व महम उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविर आयोजित किए गए। सांपला में आयोजित समाधान शिविर में उपमंडलाधीश उत्सव आनंद ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ नागरिकों की शिकायतें सुनी। समाधान शिविर में एक शिकायतें प्राप्त हुई, जिसके निपटारे के लिए संबंधित अधिकारी को दिशा-निर्देश दिए। वहीं, महम में आयोजित समाधान शिविर में उपमंडलाधीश विपिन कुमार ने उच्चाधिकारियों के साथ नागरिकों की शिकायतें सुनी। समाधान शिविर में तीन शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें संबंधित विभागों के अधिकारियों को निपटारे के लिए सौंपा गया।
Girish Saini 

