फाउंडेशन डे पर मनोविज्ञान विभाग में यज्ञ आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। फाउंडेशन डे के उपलक्ष्य में एमडीयू के मनोविज्ञान विभाग में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग के सभी शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मियों तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया। यज्ञ के यजमान विभाग के कार्यालय लिपिक देवेंद्र कुमार रहे।
मातुराम यज्ञशाला समिति के अध्यक्ष आर्य आकाश हुड्डा तथा यज्ञ के पुरोहित आर्य मंदीप द्वारा विधिवत यज्ञ संपन्न कराया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. अंजलि मलिक ने कहा कि यज्ञ केवल परंपरा नहीं, बल्कि एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है, जिसका आत्मिक एवं मानसिक उन्नति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने फाउंडेशन डे की शुभकामनाएं देते हुए सभी के मंगलमय भविष्य की कामना की। यज्ञ उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान प्रो. शालिनी सिंह, प्रो. दीप्ति हुड्डा, प्रो. सर्वदीप कोहली, डॉ. शशि रश्मि एवं डॉ. बिंदु कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे।
Girish Saini 

