सिरसा से लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू क्या?
-कमलेश भारतीय
हिसार : क्या सुश्री सैलजा ने कांग्रेस हाईकमान की हरियाणा की टिकटों की घोषणा हुए बिना, सिरसा से लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है? यदि पाले तीन दिन के हिसार के पैतृक आवास में इनकी कार्यकर्ताओं के साथ वन टू वन मीटिंग देखी जाये तो इससे यही संकेत मिलते हैं । पिछले तीन दिन से वे सामाजिक तौर पर भी पहले से ज्यादा सक्रिय हो गयी हैं। उनके आवास पर न केवल हासार, बल्कि फतेहाबाद, सिरसा के भी कार्यकर्ता फूलों के गुलदस्ते लिए मिलने और शुभकामनाएँ देने के साथ साथ चुनाव में हरसंभव सहयोग देने का विश्वास दिलाता रहे हैं। ऐसे लगता है कि जैसे रोहतक में दीपेंद्र सिंह हुड्डा बिना हाईकमान की घोषणा के ही चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं, वैसे ही सुश्री सैलजा भी पाजिटिव संकेत मान कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गयी हैं। इस अवसर पर हरपाल बूरा, भूपेंद्र गंगवा, हरे कृष्ण, लाल बहादुर कोवाल और जगन्नाथ आदि समेत दूर दराज गांवों से आये कार्यकर्ता मौजूद थे।
Kamlesh Bhartiya 

