गुजवि के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

गुजवि के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के इंडस्ट्री इंटरेक्शन क्लब द्वारा बीटेक इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्री-फाइनल व फाइनल के विद्यार्थियों के लिए औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इसके तहत विद्यार्थियों ने एंजो कंट्रोल प्रा लि नीमराना (राजस्थान) का भ्रमण किया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए औद्योगिक भ्रमण औद्योगिक कौशल विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। कुलसचिव प्रो.विनोद छोकर ने इस आयोजन की सराहना की।

कंपनी के एचआर मैनेजर वासु मोहन मित्तल ने विद्यार्थियों को वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया गया। विद्यार्थियों ने आपूर्ति श्रृंखला, सेवा, सिस्टम, असेंबली हब, गुणवत्ता प्रयोगशाला आदि विभागों का भ्रमण किया और उत्पादन प्रक्रिया, पर्यावरणीय पहलुओं व प्लेसमेंट संबंधी प्रश्न भी पूछे। विभागीय शिक्षकों डॉ. सुधीर और डॉ. निशा के नेतृत्व में 27 विद्यार्थियों ने कंपनी का भ्रमण किया।