जीजेयूः सेवा पखवाड़ा के तहत साइकिल रैली सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित
पोस्टर मेकिंग में हेमवती प्रथम।

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत केन्द्र के सौजन्य से सेवा पखवाड़ा के तहत बुधवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। ये रैली विवि परिसर से शुरू होकर विभिन्न विभागों से होते हुए मुख्य द्वार तक पहुंची। साइकिल रैली के उपरांत एचएसबी परिसर में पौधारोपण किया गया।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने अपने संबोधन में कहा कि साइकिल चलाना न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह प्रदूषण कम करने और पर्यावरण संरक्षण का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
सेवा पखवाड़ा के तहत विधि एवं भूगोल विभाग में स्वच्छता अभियान चलाया गया औऱ विद्यार्थियों ने स्वच्छता शपथ ली। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने स्वयं भी विद्यार्थियों के साथ सफाई की। सेवा पखवाड़ा में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता विषयों पर अपनी रचनात्मक दिखाई। प्रतियोगिता में हेमवती ने प्रथम, साहिल ने दूसरा और नैंसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।