28 से 30 जुलाई तक नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए होगा दीक्षारंभ उत्सव

रोहतक, गिरीश सैनी। आगामी 28 से 30 जुलाई तक एमडीयू के टैगोर सभागार में नव प्रवेश प्राप्त स्नातक विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय दीक्षारंभ उत्सव आयोजित किया जाएगा। इसमें पहली बार शंखनाद और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विद्यार्थियों के शिक्षण जीवन की औपचारिक शुरुआत की जाएगी।
इस दीक्षारंभ उत्सव का शुभारंभ कुलपति प्रो. राजबीर सिंह करेंगे। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों और आयोजन समिति के सदस्यों के साथ आयोजित एक बैठक में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने उत्सव को गरिमामय, प्रेरणादायक एवं भव्य बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
टैगोर सभागार की गैलरी में ‘गेस्ट स्टूडेंट गैलरी’ की विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें पहले से विवि में अध्ययनरत विद्यार्थी भी भाग ले सकेंगे। नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत के लिए विशेष स्वागत द्वार और सेल्फी प्वाइंट्स स्थापित किए जाएंगे। लाइफ कोच और मोटिवेशनल स्पीकर विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों और संकायों की ओर से विद्यार्थियों को शिक्षण प्रणाली, संसाधनों, मूल्यांकन पद्धति, शोध, रोजगार अवसरों आदि की जानकारी दी जाएगी। विद्यार्थियों को विवि परिसर में उपलब्ध सुविधाएं, पुस्तकालय, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियां और अन्य सह-पाठ्यक्रम अवसरों के बारे में भी बताया जाएगा। इस आयोजन की व्यवस्था विद्यार्थी संभालेंगे।
डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. हरीश कुमार ने कहा कि यह आयोजन विवि की शिक्षण गुणवत्ता, संस्कृति और छात्र केंद्रित दृष्टिकोण का सजीव उदाहरण बनेगा। डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग ने उत्सव की रूपरेखा का ब्यौरा दिया। इस दौरान प्रॉक्टर प्रो. रणदीप राणा, डिप्टी डीएसडब्ल्यू प्रो. सोनू, पीआरओ पंकज नैन सहित अन्य मौजूद रहे।