आरबीआई द्वारा फील्ड स्तरीय वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

आरबीआई द्वारा फील्ड स्तरीय वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वित्तीय प्रणाली की मूलभूत जानकारियों से अवगत कराने तथा सुरक्षित एवं समझदारीपूर्ण तरीक़े से वित्तीय लेन-देन करने के प्रति जागरूक करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय द्वारा लाखनमाजरा में फील्ड-स्तरीय वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।


बतौर मुख्य अतिथि, आरबीआई के अग्रणी जिला अधिकारी कंवल किशन ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समूह की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता प्रदान करना, सरकारी योजनाओं के लाभों से अवगत कराना और उन्हें बैंकिंग सेवाओं से जोडक़र आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं का आह्वान किया कि वे बैंकिंग सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग करें तथा किसी भी प्रकार की वित्तीय धोखाधड़ी से सतर्क रहें।


अग्रणी जिला प्रबंधक महावीर प्रसाद ने बैंकों से दिए जाने वाले विभिन्न प्रकार के ऋणों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आश्वस्त किया कि स्वयं सहायता समूहों को बैंकिंग लेनदेन के बारे में पूर्ण सहयोग दिया जायेगा। आरोह फाउंडेशन की वित्तीय सलाहकार पिंकी शर्मा ने सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं और सुकन्या समृद्धि योजना से सभी महिलाओं को अवगत करवाया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। महिलाओं को उपयोगी बुकलेट्स एवं जागरूकता सामग्री वितरित की गई। संचालन प्रियंका ने किया। इस दौरान आरोह फाउंडेशन की प्रतिनिधि करिश्मा व कपिल सैनी, स्वयं सहायता समूह संचालिका संगीता मौजूद रहे।