फैकल्टी क्लब द्वारा पब्लिक स्पीकिंग वर्कशॉप शुरू

फैकल्टी क्लब द्वारा पब्लिक स्पीकिंग वर्कशॉप शुरू

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के फैकल्टी क्लब द्वारा विवि कर्मियों के बच्चों के लिए एक माह की पब्लिक स्पीकिंग वर्कशॉप का शुभारंभ हुआ। यह कार्यशाला संवाद कौशल को निखारने का माध्यम होने के साथ ही प्रतिभागी बच्चों के आत्मविश्वास, व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व क्षमता को भी एक नई दिशा देने का प्रयास है।

संचालनकर्ता एवं प्रशिक्षक अंकिता पांडे ने कार्यशाला की शुरुआत आत्मविश्वास और प्रभावी संप्रेषण के महत्व पर जोर देते हुए की। उन्होंने बच्चों को बताया कि आज की प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया में स्पष्ट, आत्मविश्वास पूर्ण और प्रभावशाली संवाद केवल एक कौशल नहीं, बल्कि एक आवश्यकता बन चुका है।

फैकल्टी क्लब की अध्यक्ष डॉ सीमा सिंह ने इस कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कहा कि फैकल्टी क्लब विवि परिवार के सामाजिक, मानसिक और व्यक्तित्व विकास को भी समान महत्व देता है। इस दौरान डॉ. हरि मोहन, डॉ. संजीव और डॉ. सलोनी कक्कड़ सहित प्रतिभागी बच्चे मौजूद रहे।