परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को शीघ्र ठीक करवाया जाएः उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा
लंबित शिकायतों का तुरंत निपटारा करें अधिकारी।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का तुरंत निपटारा करें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में दर्ज किसी दूसरे व्यक्ति के वाहन को हटाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए ताकि ऐसी समस्या का सामना कर रहे नागरिकों को राहत मिले सके।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह, नगराधीश अंकित कुमार तथा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए क्रीड के अधिकारियों से कहा कि वे परिवार पहचान पत्र में दर्ज दूसरे व्यक्ति के वाहन को हटवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में वाहन दर्ज होने से परिवार की वार्षिक आय में वृद्घि हो जाती है।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने विधवा पेंशन से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र के विवरण में दर्ज दिव्यांग के स्थान पर विधवा किया जाए ताकि आवेदक की विधवा पेंशन बन सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार हर नागरिक की समस्या या शिकायत के निदान के उद्देश्य से प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय व उपमंडल मुख्यालय स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि अधिकारी समाधान शिविरों, सीएम विंडो, एसएमजीटी एवं जनसंवाद कार्यक्रम की लंबित शिकायतों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें। प्रदेश सरकार द्वारा हर शुक्रवार को समाधान शिविरों इत्यादि की लंबित शिकायतों के निपटारे की समीक्षा की जाती है। नगराधीश अंकित कुमार ने समाधान शिविर, सीएम विंडो, एमजीटी एवं जनसंवाद की लंबित शिकायतों की संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
इस दौरान यूएचबीवीएन की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी, जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी व नोडल अधिकारी मौजूद रहे।