एमडीयू से आठ कर्मचारी सेवानिवृत हुए
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू से आठ कर्मचारी सेवानिवृत हो गए। कुलपति कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत सहित अन्य अधिकारियों ने सेवानिवृत कर्मियों को भावभीनी विदाई दी।
कुलपति ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों- उप कुलसचिव सीमा खट्टर, अधीक्षक सीपी धवन, सहायक सतीश कुमार, वरिष्ठ पुस्तकालय सहायक सुरेश कुमार, लिपिक रोहताश सिंह, सुरक्षा प्रहरी सुरेंद्र सिंह व धन सिंह तथा सफाई कर्मचारी लाली देवी के कार्यकाल की सराहना की। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा विवि के विकास में दिए गए योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि उनकी सेवाएं सदैव स्मरणीय रहेंगी। इस दौरान भारतीय पुनर्वास परिषद की पूर्व अध्यक्ष डॉ. शरणजीत कौर, लाइब्रेरियन डॉ. सतीश मलिक, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, अधीक्षक खैराती लाल सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के परिजन मौजूद रहे।
Girish Saini 

