आठ दिवसीय एनईपी ओरिएंटेशन एंड सेंसिटाइजेशन प्रोग्राम प्रारंभ

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूजीसी-मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र के तत्वावधान में आठ दिवसीय एनईपी ओरिएंटेशन एंड सेंसिटाइजेशन प्रोग्राम प्रारंभ हुआ।

आठ दिवसीय एनईपी ओरिएंटेशन एंड सेंसिटाइजेशन प्रोग्राम प्रारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूजीसी-मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र के तत्वावधान में आठ दिवसीय एनईपी ओरिएंटेशन एंड सेंसिटाइजेशन प्रोग्राम प्रारंभ हुआ।

यूजीसी-एमएमटीटीसी की उप निदेशिका प्रो. माधुरी हुड्डा ने इस ऑनलाइन प्रोग्राम के प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और इस प्रोग्राम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। चिटकारा यूनिवर्सिटी के प्रो. अमित मित्तल ने बतौर रिसोर्स पर्सन सुबह व शाम के सत्र में संबोधन किया।

प्रो. अमित मित्तल ने दोनों सत्रों में शोध एवं विकास के विभिन्न पहलुओं बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने शोध के दौरान आने वाली बाधाओं बारे चर्चा की और ऑरिजन ऑफ रिसर्च, एक्सप्लोरेट्री स्टडी तथा एक्सपेरिमेंटल रिसर्च आदि बारे बताया। आयोजन सचिव डॉ. सपना तथा डॉ. ईश्वर मित्तल ने कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन किया। आभार प्रदर्शन डॉ. प्रियंका यादव ने किया। इस ऑनलाइन प्रोग्राम में 45 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।