पर्यावरण दिवस पर ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर निगम रोहतक एवं एलपीएस बोसार्ड के संयुक्त तत्वावधान में एक ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा पहली से बारहवीं तक के 265 बच्चों ने भाग लिया। बतौर मुख्य अतिथि मेयर मनमोहन गोयल, एलपीएस बोसार्ड से उमा शर्मा, डॉ. रवि गुगनानी, हेमंत बख्शी व समाज सेवी राजीव जैन ने भगवान गणेश के सामने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र दिए गए।
मंच संचालन पल्लवी तुषार हांडा ने किया। निर्णायक मंडल की भूमिका किमी और नीतू सेठी ने निभाई। इस दौरान सन्नी निझावन, आशीष, तुषार, वरुण, गौरव, हरदीप आदि मौजूद रहे।
City Air News 

