रोहतक में फूल व्यापारी की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने चंद घंटों में दबोचे दोनों आरोपी

गाड़ी को साइड देने को लेकर हुई थी कहासुनी।

रोहतक में फूल व्यापारी की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने चंद घंटों में दबोचे दोनों आरोपी

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने दुर्गा कॉलोनी में एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने के मामले को चंद घंटों के भीतर हल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है।

प्रभारी सिविल लाइन, पीएसआई अंकिता ने बताया कि 24-25 दिसंबर की रात को पुलिस को सूचना मिली कि दुर्गा कॉलोनी में लड़ाई-झगड़े के दौरान लगी चोटों के कारण एक युवक को मृत अवस्था में पीजीआईएमएस, रोहतक लाया गया है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मृतक युवक की पहचान अंकित निवासी दुर्गा कॉलोनी के रूप में हुई। दुर्गा कॉलोनी निवासी संजय की शिकायत पर जांच में पता चला कि अंकित दिल्ली से रोहतक फूल सप्लाई करने का काम करता है। 25 दिसंबर 2025 को रात करीब 12:10 बजे वह अपने साथियों के साथ गाड़ी से गाजीपुर फूल मंडी, दिल्ली के लिये घर से निकला। दुर्गा कॉलोनी में सामने से आ रही गाड़ी में दो युवक सवार थे। गली में रास्ता न होने के कारण युवकों की गाड़ी पीछे करने को लेकर अंकित के साथ कहासुनी हो गई। अंकित गाड़ी से उतर कर युवकों के पास आया तो एक युवक ने रिवाल्वर निकालकर अंकित पर फायर करने की कोशिश की। दूसरे युवक ने चाकू से अंकित पर वार किए। अंकित के साथियों कुलदीप, रोहित व प्रमोद ने उसे छुड़वाया। दोनों युवक मौके से फरार हो गए। इलाज के लिए अंकित को पीजीआईएमएस ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए वारदात के चंद घंटों में ही दोनों आरोपियों सुमित निवासी किलोई व राहुल निवासी बोहर को गिरफ्तार कर लिया।