चार साहिबजादों की याद में कार्यक्रम आयोजित

51 जरूरतमंद बच्चों को स्कूली फीस की सहायता दी।

चार साहिबजादों की याद में कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। दशम सिख गुरू, श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की शहादत को स्मरण करते हुए बाबा फतेह सिंह बाबा जोरावर सिंह शहीदी प्रदर्शनी ट्रस्ट, रोहतक द्वारा स्थानीय मातूराम सामुदायिक केंद्र में एक समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से हरियाणा गुरुद्वारा न्यायिक आयोग के सदस्य सरदार जसमीत सिंह बेदी, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर एवं सरदार गुरबचन सिंह मुखा ने शिरकत की।

ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार मुकंद सिंह गिरधर ने बताया कि इस दौरान विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने चार साहिबजादों की याद में कविता, शबद, कीर्तन आदि प्रस्तुत किए। डीएलएफ कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा बाबा सोमा शाह की हजूरी रागी बीबा मनजोत कौर तथा हेड ग्रंथी भाई गुरजीत सिंह द्वारा सलोक महला 9 की प्रस्तुति ने उपस्थित संगत को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान ट्रस्ट द्वारा 51 जरूरतमंद बच्चों को स्कूल फीस के चेक भी वितरित किए गए। समागम उपरांत लंगर वरताया गया। इस दौरान ट्रस्ट के संरक्षक एडवोकेट जोगिंदर सिंह धमीजा, विजय अरोड़ा, सरदार जोगिंदर चावला, संदीप प्रजापत, सुनील भूटानी, डॉ नारायण, सरदार परमीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।