प्रत्येक घर में देसी गाय के होने की आवश्यकता पर बल दिया डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने
बोहला खालसा गांव को गौ-ग्राम बनाने का संकल्प लिया।
नीलोखेड़ी, गिरीश सैनी। प्रत्येक घर में देसी गाय का होना आवश्यक है। देसी गाय के दूध में पाया जाने वाला ए-2 प्रोटीन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है और अनेक बीमारियों से लड़ने में सहायक होता है। ये विचार हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने बाबा हरिदास श्री कृष्ण गोपाल गौशाला, बोहला खालसा में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए साझा किए। कार्यक्रम में पहुंचने पर गौशाला के अध्यक्ष कर्म सिंह जांबा व ग्राम पंचायत बोहला खालसा के सरपंच नवाब गुर्जर ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।
निदेशक डॉ. चौहान ने कहा कि देसी गाय भारतीय संस्कृति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि देसी गाय का दूध बच्चों, बुजुर्गों और रोगियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है। डॉ. चौहान ने कहा कि वर्तमान सरकार गौ-सेवा और संरक्षण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में गौ-सेवा के लिए सरकार द्वारा 450 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है, जो इस बात का प्रमाण है कि सरकार गौवंश संरक्षण को लेकर गंभीर है। उन्होंने गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समाज और युवाओं से आगे आने का आह्वान किया।
डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कार्यक्रम के दौरान गौ-सेवा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत हरियाणा गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण गर्ग से गौशाला कमेटी के सदस्यों का फोन पर संवाद करवाया। उन्होंने बाबा हरिदास श्री कृष्ण गोपाल गौशाला, बोहला खालसा के विकास, सुविधाओं के विस्तार एवं भविष्य की योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।
डॉ. चौहान ने कहा कि गौ-सेवा केवल धार्मिक कार्य नहीं, बल्कि सामाजिक और वैज्ञानिक आवश्यकता भी है। उन्होंने कहा कि गौवंश संरक्षण से पर्यावरण संतुलन, जैविक खेती और ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने सभी से गौ-सेवा को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लेने की अपील की। डॉ. चौहान ने ग्रामवासियों को हर घर में देसी गाय के पालन का संकल्प दिलाते हुए कहा कि जब यह लक्ष्य पूर्ण रूप से साकार हो जाएगा, उस दिन बोहला खालसा को गौ-ग्राम के रूप में पहचान मिलेगी।
इस दौरान नीलोखेड़ी मार्केट कमेटी के अध्यक्ष शिवनाथ कपूर, तरावड़ी मार्केट कमेटी के अध्यक्ष रणदीप चौधरी, आर.के. टूरन, प्रवीण डाबरतला, बलराज कारसा, लाला श्रीचन्द गुप्ता, मुल्तान सिंह सहित अनेक गणमान्य जन एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
Girish Saini 

