दोआबा कॉलेज में डॉ. भीम राव अम्बेडकर को श्रद्धांजली दी गई

दोआबा कॉलेज में डॉ. भीम राव अम्बेडकर को श्रद्धांजली दी गई
दोआबा कॉलेज में डा. भीम राव अंबेडकर को पुष्पांजली भेंट करते हुए प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व स्टॉफ। 

जालन्धर: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट पोलिटिकल साईंस तथा जर्नलिज्म एवं मॉस कम्यूनिकेशन विभाग द्वारा भारत के सविंधान के प्रमुख वास्तुकार, न्यायविद, अर्थशास्त्री, शिक्षाविद, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक- डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 130वीं ज्यन्ती मनाई गई तथा उनको समूह स्टाफ व प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने श्रद्धांजली दी।

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने पुष्पांजली अर्पित करते हुए छात्रों और शिक्षकों को बाबा साहिब के पद्चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया और उन्हें अपने लक्ष्य और उत्थान को प्राप्त करने के लिए अपने जीवन में मूल्यों को विकसित करने पर बल दिया।

इस अवसर पर डा. विनय गिरोतरा, डा. सिमरन सिद्धू , प्रो. सोमनाथ शर्मा, डा. निरमल सिंह, प्रो. गुलशन, प्रो. प्रिया चोपड़ा, प्रो. मनजिंदर सूद, डा. विनीत मेहता, डा. अविनाश बावा, डा. मंदीप सिंह, प्रो. विकास जैन, डा. राकेश कुमार, डा. मुनीष कुमार, प्रो. जसविंदर सिंह व अन्य मौजूद थे।