समाज के प्रति जिम्मेदारी निभा रहे चिकित्सकों का डीएलसी सुपवा द्वारा सम्मान

समाज के प्रति जिम्मेदारी निभा रहे चिकित्सकों का डीएलसी सुपवा द्वारा सम्मान

रोहतक, गिरीश सैनी। दादा लख्मी चंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विवि (डीएलसी सुपवा) में आयोजित एक कार्यक्रम में पं. भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसिज (पीजीआईएमएस) के चिकित्सकों को समाज में निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए सम्मानित किया गया।

कुलपति डॉ अमित आर्य ने कहा कि चिकित्सक समुदाय को समाज में भगवान के बराबर का दर्जा है। जब किसी के जीवन पर बात आती है, तो लोग बड़ी उम्मीद के साथ डॉक्टर के पास पहुंचते हैं और जान बचाने की गुहार करते हैं। पीजीआईएमएस, रोहतक के चिकित्सक लगातार नई तकनीक व अनुसंधान के जरिए लोगों की उम्मीद पर खरा उतरते हुए जान बचाने की हर संभव कोशिश करते हैं। इसके लिए समाज चिकित्सक समुदाय का ऋणी है।

कुलसचिव डॉ गुंजन मलिक मनोचा ने कहा कि विवि में स्वास्थ्य जांच शिविर अथवा रक्तदान शिविर आयोजन में पीजीआईएमएस के चिकित्सकों का पूरा सहयोग मिलता है।

पं. बीडीएस यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के कुलसचिव डॉ रूप सिंह ने कहा कि पीजीआईएमएस में लगातार होते अनुसंधान इस बात का प्रतीक हैं कि संस्थान समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी और भरोसे को बरकरार रखते हुए आगे बढ़ रहा है। इस दौरान एनेथिसिया विभाग के प्रोफेसर डॉ प्रशांत अग्रवाल, पैथोलॉजी विभाग से डॉ मोनिका गुप्ता, नेत्र विज्ञान विभाग से डॉ सुमित सचदेवा, ऑर्थोपेडिक्स विभाग से सीनियर प्रोफेसर डॉ आशीष देवगण, फिजियोथैरेपी विभाग से डॉ भावना, डॉ पूनम व डॉ विक्रम सिंह भी मौजूद रहे। उपस्थित चिकित्सकों को डीएलसी सुपवा के कुलपति डॉ अमित आर्य व कुलसचिव डॉ गुंजन मलिक मनोचा ने स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया।