दोआबा कॉलेज द्वारा सम्पर्क स्कालरशिप स्कीमज् आरम्भ

दोआबा कॉलेज द्वारा सम्पर्क स्कालरशिप स्कीमज् आरम्भ
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी सम्पर्क स्कालरशिप के बारे में जानकारी देते हुए।

जालन्धर: दोआबा कॉलेज के प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज ने विद्यार्थियों के लिए सम्पर्क  स्कालरशिप स्कीमज् आरम्भ की गई है जिसमें ऐसे किसी भी विद्यार्थी जिसके अभिभावकों में से किसी की भी मृत्यु कोविड महामारी के कारण हुई हो को 6000 रुपए की कंसैशन प्रति वर्ष दी जाएगी। कोरोना वारियरस, फरंट लाईन वर्कस व डिफैंस प्रोसोनल के बच्चों को 2000 रुपए प्रति वर्ष तथा बद्रर सिस्टर को 15 से 20 प्रतिशत कंसैशन दी जाएगी। 10+2 में उत्तीर्ण विद्यार्थी को अंको के आधार पर 90 प्रतिशत तक स्कालरशिप एवं कंसैशन दिया जाएगा। कॉलेज में प्रथम आने वाले  विद्यार्थी को भी 10 प्रतिशत कंसैशन दिया जाएगा इसके इलावा सिंगल गर्ल चाईल्ड को 2000 रुपए प्रति वर्ष, इलेक्टिव संस्कृत रखने वाले विद्यार्थी को 3000 रुपए प्रति वर्ष कंसैशन दिया जाएगा। इन सभी कंसैशनस के लिए पिछली परीक्षा में विद्यार्थी का 50 प्रतिशत अंक लेकर पास होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इस मुशकिल के समय में दोआबा कॉलेज हर विद्यार्थी के साथ है और उसकी हर सम्भव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।