रबी सीजन शुरू होने से पूर्व मंडियों में सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए उपायुक्त सचिन गुप्ता ने

वांछित सुविधाओं बारे मंडी सचिव को देंगे प्रमाण पत्र।

रबी सीजन शुरू होने से पूर्व मंडियों में सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए उपायुक्त सचिन गुप्ता ने

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जिला की सभी मंडियों में आगामी रबी सीजन से पूर्व सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

 

कैंप कार्यालय में गेहूं व सरसों की फसल की आवक को लेकर मंडियों में की जाने वाली तैयारी बारे समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त सचिन गुप्ता ने निर्देश दिए कि जिला के अंतर्गत आने वाली रोहतक, सांपला व महम मंडियों की सुविधा बारे कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मंडी सचिव को मंडी में शैड, लाइट, सडक़े व प्लैटफॉर्म आदि की सुविधाओं को दुरुस्त करना होगा। इस बारे उन्होंने सभी मंडी सचिवों को प्रमाण पत्र देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि 15 मार्च तक सभी मंडियों में सभी जरूरी सुविधाएं पूर्ण करनी होगी। उन्होंने कहा कि 15 मार्च के बाद वे स्वयं मंडियों का दौरा करके जरूरी सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे।

 

बैठक में डीडीपीओ राजपाल चहल, मंडी सचिव दीपक लोहचब व सविता सैनी आदि मौजूद थे।