उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने समाधान शिविर की लंबित शिकायतों का एक सप्ताह में निपटारा करने के निर्देश दिए
कोताही बरतने वाले अधिकारी होंगे चार्जशीट।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त दिए कि वे एक सप्ताह में लंबित शिकायतों का निपटारा सुनिश्चित करें। कोताही बरतने वाले अधिकारियों को चार्जशीट किया जाएगा।
समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों की समीक्षा बैठक में उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी समाधान शिविरों की शिकायतों को गंभीरता से लें तथा यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने एसएमजीटी पोर्टल की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस पोर्टल सहित सीएम विंडो, जनसंवाद, समाधान शिविर की शिकायतों को व्यक्तिगत रूप से देखें तथा प्राथमिकता के आधार पर लंबित शिकायतों का निपटारा करवाएं। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष समाधान शिविर के समय अपने कार्यालय में किसी प्रकार की बैठक न रखें। उन्होंने कहा कि रि-ओपन हुई शिकायतों का ध्यान से निपटारा करें तथा शिकायतों के निपटारे में जल्दबाजी न करें।
एडीसी नरेंद्र सिंह ने अत्यधिक गर्मी के दृष्टिगत संबंधित विभागों के अधिकारियों को जनहित में आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे उप स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी आवश्यक प्रबंध करें। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे सभी प्रतिष्ठानों व निर्माण स्थलों इत्यादि पर मजदूरों के लिए पेयजल व छाया के प्रबंध करवाएं। उन्होंने परिवहन विभाग तथा रेलवे के अधिकारियों से भी बस अड्डे व रेलवे स्टेशन पर आवश्यक प्रबंध करने को कहा। उन्होंने कहा कि गैर सरकारी संगठनों को भी प्याऊ इत्यादि लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए और जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा वाटर टैंकों की सफाई करवाई जाए।
इस दौरान नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, यूएचबीवीएन के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक, कृषि उपनिदेशक डॉ. सुरेंद्र सिंह, जिला सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गौरिका सुहाग, जिला कल्याण अधिकारी रेनू सिसोदिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी, भूजल वैज्ञानिक दलबीर राणा, स्वास्थ्य विभाग के जिला परिवार कल्याण अधिकारी सुरेश भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।