एचसीएस आशीष कुमार ने संभाला गौड़ संस्था के प्रशासक का कार्यभार

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थान के नवनियुक्त प्रशासक एचसीएस आशीष कुमार ने शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। वर्तमान में इसराना में उपमंडल अधिकारी के पद पर तैनात एचसीएस आशीष कुमार गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थाओं के 12वें प्रशासक होंगे।
प्रशासक आशीष कुमार ने कहा कि वो ईमानदारी व निष्ठा के साथ संस्थान की भलाई के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज से जुड़े लोगों के सुझाव और सहमति से संस्था के चहुंमुखी विकास के कार्य किए जाएंगे और सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए नए भवन निर्माण, नए कोर्स लेकर आने के साथ-साथ अन्य सभी कार्य पारदर्शिता के साथ पूरे किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 30 मई को प्रदेश स्तरीय भगवान परशुराम जयंती का आयोजन पहरावर स्थित गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्थाओ के नए कैंपस पर किया जा रहा है। उन्होंने सभी स्टॉफ सदस्यों से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की। इस दौरान गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा, डॉ वारिज पाण्डेय, डॉ महाश्वेता शर्मा, डॉ दीप्ती अत्री व डॉ अनिता गौड़ सहित अन्य मौजूद रहे।