रोहतक जिले में पांच स्थानों पर होगा दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ

सीएम नायब सिंह सैनी पंचकुला से करेंगे योजना की मोबाइल ऐप लांच।

रोहतक जिले में पांच स्थानों पर होगा दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र कुमार ने संबंधित अधिकारियों को 25 सितंबर को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारंभ के सभी प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकुला से इन कार्यक्रमों में लाइव जुड़ेंगे तथा मोबाइल ऐप का शुभारंभ करेंगे। जिला में पांच स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में पात्र महिलाओं के पंजीकरण की व्यवस्था की गई है।

एडीसी नरेंद्र कुमार ने योजना के कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि 25 सितंबर को मुख्य कार्यक्रम जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए सभागार में आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

एडीसी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के लिए स्थानीय मदन लाल धींगड़ा सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर भाग लेंगे। सांपला में स्थानीय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजु हुड्डा शिरकत करेंगी। कलानौर स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में आयोजित समारोह में भाजपा की प्रदेश सचिव रेनू डाबला, महम में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाजपा नेता दीपक निवास हुड्डा भाग लेंगे।

एडीसी नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मौके पर पात्र महिलाओं के पंजीकरण की सभी व्यवस्थाएं करें। उन्होंने कहा कि 5 कार्यक्रम स्थलों के अलावा वार्ड व ग्राम पंचायत स्तर पर भी इस योजना के पंजीकरण की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र महिलाओं को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाए। स्थानीय जिला विकास भवन परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाएगा।

इस दौरान सांपला के उपमंडलाधीश उत्सव आनंद, नगर परिषद के विशेष अधिकारी (स्वच्छता) प्रदीप कौशिक, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा, जिला कल्याण अधिकारी रेनू सिसोदिया, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी महेश भारद्वाज सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।