दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देनाः एडीसी नरेंद्र कुमार
रोहतक जिले में अब तक 24 हजार महिलाओं ने भरा फॉर्म।
रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की जिला में लगभग 65 हजार लाभार्थी महिलाएं पाई गई है, जिनमें से 24 हजार महिलाओं का फॉर्म भरने का कार्य पूरा हो चुका है। शेष लाभार्थी महिलाएं 25 अक्तूबर 2025 तक अपना फॉर्म अवश्य भर लें ताकि एक नवंबर 2025 से उन्हें 2100 रुपए का लाभ मिलना शुरू हो सके।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने बताया कि योजना के तहत ऐसी महिलाएं पात्र होगी, जिनके परिवार की वार्षिक सत्यापित आय एक लाख 40 हजार रुपए तक है तथा वे 25 अक्तूबर 2025 को 23 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी हैं। इसके अलावा लाभार्थी महिलाओं के लिए तत्काल का हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य है। लाभार्थी महिलाएं अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर के माध्यम से दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की ऐप डाउनलोड करके अपना फॉर्म भर सकती है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि योजना के लिए 25 अक्तूबर 2025 तक पंजीकरण अथवा फॉर्म भरने वाली पात्र महिलाओं को एक नवंबर 2025 से योजना का लाभ मिलना शुरू होगा। इस योजना के तहत लाभार्थी महिला को 2100 रुपए की आर्थिक सहायता बैंक खाते के माध्यम से प्राप्त होगी।
Girish Saini 

