बीपीएसएमवीः यूजी व पीजी की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 अगस्त तक
 
                        खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों, इंस्टीट्यूट ऑफ हायर लर्निंग तथा खरल (जींद) व कृष्ण नगर (रेवाड़ी) स्थित क्षेत्रीय केंद्रों में संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों तथा पीजी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्सेज में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। महिला विवि के यूजी व पीजी कोर्सेज की रिक्त सीटों पर ऑनलाइन आवेदन 22 अगस्त तक किया जा सकता है।
कुलपति प्रो. सुदेश ने बताया कि महिला विवि द्वारा पहले से संचालित व नए शुरू किए गए सभी कोर्स वर्तमान समय की मांग के अनुरूप तथा रोजगारपरक हैं। सभी कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं की मांग को देखते हुए रिक्त सीटों पर आवेदन के लिए पोर्टल खोला गया है।
कुलपति प्रो सुदेश ने कहा कि महिला विवि में छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए बहुआयामी अवसर तथा एक उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था उपलब्ध हैं। रिक्त सीटों की मेरिट लिस्ट संबंद्ध शैक्षणिक विभागों तथा विवि वेबसाइट पर 24 अगस्त को डिस्प्ले की जाएगी। अभ्यर्थी 27 अगस्त तक फीस जमा करवा सकते हैं। रिक्त सीटों की संख्या सहित अन्य विस्तृत जानकारी महिला विवि की वेबसाइट www.bpsmv.ac.in पर उपलब्ध है।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
