हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस पर पुस्तक मेला 

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस पर पुस्तक मेला 

- कमलेश भारतीय
हिसार : हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय पुस्तक मेला आयोजित किया  गया। इसमें चौदह प्रकाशकों ने हिस्सेदारी निभाई । इसमें न केवल कृषि से संबंधित पुस्तकें थीं बल्कि साहित्य से संबंधित पुस्तकें भी शामिल  थीं। 
इसका उद्घाटन हकृवि के कुलपति प्रो बी आर काम्बोज ने किया और उन्होंने कहा कि पुस्तकें हमारी सबसे अच्छी दोस्त हैं और हमें पुस्तकों से दोस्ती करनी चाहिए। छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी इनसे मदद मिलेगी।  पुस्तकें हमें घर बैठे ही विश्व की जानकारी दे देती हैं और हमे खुशी देती हैं।