बीएमयू और यूनिव ई-स्पोर्ट्स के बीच हुआ एमओए

बीएमयू और यूनिव ई-स्पोर्ट्स के बीच हुआ एमओए

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय बाबा मस्तनाथ विवि और यूनिव ई-स्पोर्ट्स प्रा. लि., नई दिल्ली के बीच एक मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन (एमओए) हुआ है। इस समझौते के तहत 30 अगस्त को बीएमयू में एक राष्ट्रीय स्तर की ई-स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर से विद्यार्थी हिस्सेदारी करेंगे।

 

कुलपति डॉ. एच.एल. वर्मा के मार्गदर्शन में इस एमओए पर बीएमयू की ओर से कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार और यूनिव ई-स्पोर्ट्स की ओर से निदेशक दिप्तांशु सैनी ने हस्ताक्षर किए। इस ई-स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में ई-चेस (ऑनलाइन शतरंज) और फ्री फायर शामिल हैं, जिनके लिए ऑनलाइन पंजीकरण 13 से 20 अगस्त तक “यूएनआईवी एप” पर होगा।

 

निदेशक दिप्तांशु सैनी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को डिजिटल गेमिंग, तकनीकी कौशल और नए करियर विकल्पों से जोड़ना है। प्रतियोगिता में छात्रों को न केवल खिलाड़ी, बल्कि वॉलंटियर, कमेंटेटर और कंटेंट क्रिएटर के रूप में भी मौका मिलेगा। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि यह ई-स्पोर्ट्स प्रतियोगिता छात्रों को नए अनुभव और अवसर देगी।