बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत वन स्टॉप सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम आयेाजित

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत वन स्टॉप सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम आयेाजित

रोहतक, गिरीश सैनी। वन स्टॉप सेंटर, रोहतक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महिलाओं को पौधे भी वितरित किए गए।

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी ने कहा कि अगर महिलाओं को कभी भी किसी भी प्रकार की हिंसा का सामना करना पड़े तो वो तुरंत महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा की हेल्पलाइन 181 या 112 पर या सीधा वन स्टॉप सेंटर में आकर मदद ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि घरेलु हिंसा व बाल विवाह का स्थिति में संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रोहतक से मदद ले सकती हैं। उन्होंने पर्यावरण बचाने का आह्वान  करते हुए वन स्टॉप सेंटर में पौधारोपण भी किया। इस दौरान स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।