एमकेजेके में छात्राओं ने संचार कौशल और समय प्रबंधन के गुर सीखे

एमकेजेके में छात्राओं ने संचार कौशल और समय प्रबंधन के गुर सीखे

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा एमडीयू तथा महिंद्रा प्राइड क्लासरूम (नांदी ग्रूप) के सहयोग से आयोजित छह दिवसीय एम्प्लॉयबिलिटी एनहांसमेंट स्किल कार्यशाला के दूसरे दिन मंगलवार को ट्रेनर रजनी ने छात्राओं को संचार कौशल और समय प्रबंधन के गुर सिखाए। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में छात्राओं को व्यक्तित्व विकास, संचार कौशल, साक्षात्कार कौशल, रेज़ूम राइटिंग, समय प्रबंधन आदि की जानकारी दी जाएगी।

एमडीयू के निदेशक सीसीपीसी डॉ. सुमित गिल ने बतौर मुख्य अतिथि छात्राओं को मोबाइल से दूरी बना अपना करियर बनाने और व्यक्तित्व विकास के लिए समय का सदुपयोग करने की सलाह दी। प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्राओं की चहमुखी प्रतिभा को निखारने और उनके व्यक्तित्व के समग्र विकास में सहायक हैं। कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज उर्मिला राठी ने बताया कि कार्यशाला में 60 छात्राएं भाग ले रही हैं। इस मौके पर सेल के सदस्य डॉ. अनिता गुलिया, डॉ. सुप्रभा, मोना एवं डॉ.सीमा मौजूद रहे।