धोखाधड़ी से खाते से 94 हजार रुपये से ज्यादा की राशि निकालने की वारदात में शामिल आरोपी गिरफ्तार

धोखाधड़ी से खाते से 94 हजार रुपये से ज्यादा की राशि निकालने की वारदात में शामिल आरोपी गिरफ्तार

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस ने धोखाधड़ी से खाते से 94 हजार रुपये से ज्यादा की राशि निकालने की वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को राहदारी रिमांड पर हासिल किया गया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया है।

प्रभारी थाना आईएमटी उपनिरीक्षक हवा कौर ने बताया कि गांव चुलियाणा निवासी प्रमिला की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि 02.01.2023 को प्रमिला अपने बैंक की पासबुक में एंट्री कराने एसबीआई बैंक गई थी। प्रमिला को उस दौरान पता चला कि किसी अनजान व्यक्ति ने प्रमिला के खाते से 94049/- हजार रुपये की राशि निकाल ली।

मामले की जांच के दौरान 26.08.2023 को आरोपी छोटू कुमार निवासी किशनपुरा जिला अररिया बिहार को स्थानीय अदालत से 48 घंटे के राहदारी रिमांड पर हासिल कर गिरफ्तार किया गया है।