रोहतक पुलिस की टीम ने नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग के दौरान गाड़ी सवार एक युवक को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की टीम ने नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग के दौरान गाड़ी सवार एक युवक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक देसी पिस्तौल बरामद हुई है। उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई है।
प्रभारी थाना पुरानी सब्जी मंडी उपनिरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस चौकी सुखपुरा की टीम ने आउटर बाईपास नजदीक वन सिटी के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग के दौरान गोहाना बाईपास की ओर से आ रहे गाड़ी सवार युवक को शक के आधार पर काबू किया। युवक की पहचान मनीष निवासी गांव भाली आनंदपुर के रूप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ है। प्रभारी पुलिस चौकी सुखपुरा स.उप.नि सन्नी ने बताया कि आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है औऱ उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, स्नैचिंग, अवैध हथियार आदि के 4 मामले दर्ज है, जिनमें से जिला रोहतक में 3 व दादरी में एक मामला दर्ज है।