निःशुल्क शिविर में 58 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय गांधी कैंप स्थित कंप्यूटर सेंटर में समाजसेवी राजेश जैन की प्रेरणा से एलपीएस बोसार्ड और हरिओम सेवा दल द्वारा एक निःशुल्क सामान्य स्वास्थ्य एवं फेफड़े जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉ अंकुर अग्रवाल, डॉ चितवन व डॉ. भूपेश मलिक ने 58 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान पीएफटी, बीपी, शुगर की जांच भी की गई।
डॉ अंकुर अग्रवाल ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के चलते एवं धूम्रपान करने वाले 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को समय-समय पर फेफड़ों की जांच अवश्य करवानी चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी का समय रहते पता लग सके और उचित इलाज किया जा सके। इस दौरान विजय खुराना, राजीव जैन, अश्विनी पाहवा, अशोक कत्याल, बबीता गर्ग, पूनम मिगलानी, रिया नारंग सहित अन्य मौजूद रहे।
Girish Saini 


