रक्तदान शिविर में 38 यूनिट एकत्रित

11 राज्यों के स्वयंसेवकों ने तिलियार झील पर चलाया स्वच्छता अभियान।

रक्तदान शिविर में 38 यूनिट एकत्रित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में जारी राष्ट्रीय एकता शिविर में देश के रंग, सब रंग थीम पर आयोजित पारंपरिक परिधान रैली निकाली गई, जिसे छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. सपना गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का संचालन एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सविता राठी एवं प्रो. दिव्या मल्हान, डॉ. अंजु पंवार व डॉ. अभिमन्यु के मार्गदर्शन में किया गया। टैगोर सभागार से आरंभ होकर ये रैली राज्य शहीद स्मारक तक पहुंची, जहां एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सविता राठी सहित विभिन्न राज्यों से आए दलनायकों और स्वयंसेवकों ने शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर नमन किया।

देश के 11 राज्यों- असम, आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, केरल, मेघालय, नई दिल्ली, ओडिशा, पुडुचेरी, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और हरियाणा से आए स्वयंसेवकों ने अपने-अपने पारंपरिक परिधानों और लोक वाद्य यंत्रों के साथ विवि परिसर का भ्रमण करते हुए अपनी समृद्ध संस्कृति व लोक परंपराओं की झांकी प्रस्तुत की।

इस दौरान राष्ट्रीय कैंसर संस्थान, बाढसा के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है। इस शिविर में स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए 38 यूनिट रक्तदान किया।

बाद में स्वयंसेवकों ने तिलियार झील परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक की प्रभावशाली प्रस्तुति देकर लोगों को लिंग समानता, शिक्षा और स्वच्छता के महत्व पर जागरूक किया। एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सविता राठी ने कहा कि देश के रंग, एक संग केवल एक थीम नहीं, बल्कि एक विचार है जो एकता, संस्कृति, सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी को जोड़ता है।