सौंदर्यम 2025 विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित

सौंदर्यम 2025 विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित

बरवाला, गिरीश सैनी। स्थानीय नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेदा एंड हॉस्पिटल के रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग व स्वस्थवृत्त एवं योगा विभाग द्वारा सौंदर्यम 2025 विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ संस्थान के निदेशक  कृष्ण दुहन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उपनिदेशक डॉ. दुलीचंद  शास्त्री, प्राचार्य डॉ. त्रिभुवन पारीक, तथा आयोजन समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार दलाल एवं डॉ. प्रीति मौजूद रहे।

कार्यशाला के दौरान नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद, जयपुर से आए विशिष्ट अतिथि डॉ. सुभाष यादव (फाइटोकेमिस्ट)  ने विद्यार्थियों को विभिन्न आयुर्वेदिक सौंदर्य प्रसाधनों जैसे औषधीय साबुन, फेस जेल, फेस क्रीम, फुट क्रीम आदि के निर्माण की विधियों का सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। इसके अतिरिक्त डॉ. गौतमन, डॉ. राजेश, डॉ. सुनील कुमार तथा डॉ. प्रीति ने भी कॉस्मेटोलॉजी विषय पर व्याख्यान दिए एवं प्रतिनिधियों को हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग दी। इस कार्यशाला में कुल 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्राचार्य डॉ. त्रिभुवन पारीक ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं पाठ्यक्रम के सिद्धांतों को व्यावहारिक रूप से समझने में सहायक होती हैं।