विशेष शिविर आयोजित कर किया श्रमिकों की समस्याओं का मौके पर समाधान

हिसार, गिरीश सैनी। श्रमिकों की व्यक्तिगत समस्याओं और शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों एक विशेष शिकायत निवारण शिविर का आयोजन सहायक निदेशक, श्रम विभाग के कार्यालय प्रांगण में किया गया। इस पहल का उद्देश्य कार्यस्थल और व्यक्तिगत स्तर पर श्रमिकों को आ रही दिक्कतों को सीधे सुनकर उनका तत्काल और प्रभावी निपटारा सुनिश्चित करना था।
शिविर में श्रम विभाग के मुख्य अधिकारी उप निदेशक रविन्द्र सिंह और उप- श्रम आयुक्त शशिबाला सहित विभाग के सहायक श्रम आयुक्त और श्रम निरीक्षक की टीम मौजूद रहे। उपनिदेशक रविन्द्र सिंह और उप-श्रम आयुक्त शशिबाला ने बताया कि श्रमिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि श्रमिकों की समस्याओं और शिकायतों का निवारण समय पर हो सके।
इस शिविर में संगठित और असंगठित क्षेत्र के 60 से अधिक श्रमिकों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत की, जिनमें से कुछ शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। शेष शिकायतों का निश्चित समय-सीमा में समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। श्रमिकों द्वारा मुख्य रूप से वेतन विसंगतियां, भविष्य निधि (पीएफ) और ईएसआईसी से संबंधित मुद्दे, पेंशन भुगतान में देरी और कार्यस्थल पर सुरक्षा से संबंधित शिकायत रखी गई।