नवोदय विद्यालय की छात्राओं ने किया आईएचटीएम का शैक्षणिक भ्रमण
रोहतक, गिरीश सैनी। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, देवराला (भिवानी) की लगभग 100 छात्राओं के एक दल ने एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दल का नेतृत्व प्राचार्य विनोद कुमार सैनी एवं शिक्षकों पूनम, वंदना, प्रेरणा, निनीमा व सुमित ने किया।
आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने छात्राओं और साथ आए शिक्षकों का स्वागत किया और उन्हें संस्थान की गतिविधियों, उपलब्धियों और हॉस्पिटैलिटी व टूरिज्म के क्षेत्र में उपलब्ध विविध करियर अवसरों के बारे में अवगत कराया।
इस दौरान जामिया मिल्लिया इस्लामिया की प्रो. सुनीता ज़ैदी ने छात्राओं से अपना व्यक्तिगत सफर साझा करते हुए कहा कि बेटियां चाहे किसी भी पृष्ठभूमि से हों, यदि वे गंभीरता से मेहनत करें तो पर्यटन और आतिथ्य प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में भी मजबूत और सम्मानजनक करियर बना सकती हैं। इग्नू से आए प्रो. जटा शंकर तिवारी के साथ बातचीत में छात्राओं ने भारतीय ज्ञान परंपरा, अतिथि सत्कार, सांस्कृतिक विरासत, तीर्थ और ग्रामीण पर्यटन जैसे विषयों पर सरल और रोचक तरीके से जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान छात्राओं ने आईएचटीएम की प्रयोगशालाओं, कक्षाओं और अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया तथा संकाय सदस्यों से अपने प्रश्न पूछे। प्रो. संदीप मालिक, डॉ. ज्योति, डॉ. शिल्पी, डॉ. अनूप, डॉ. सुमेघ सहित अन्य संकाय सदस्य व शोधार्थी इस दौरान मौजूद रहे और छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों से परिचित कराया।
Girish Saini 


