ट्रेंड्स 2024 नेशनल कांफ्रेंस संपन्न

टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप, न्यू ऐज मैनेजमेंट सहित अन्य विषयों पर हुआ मंथन

ट्रेंड्स 2024 नेशनल कांफ्रेंस संपन्न

रोहतक, गिरीश सैनी। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसॉर) द्वारा आयोजित ट्रेंड्स 2024 विषयक नेशनल कांफ्रेंस शनिवार को संपन्न हुई। इस दो दिवसीय कार्यशाला में शिक्षाविदों, प्रतिष्ठित उद्यमियों और विशेषज्ञों ने टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप, न्यू ऐज मैनेजमेंट, डायवर्सिटी एंड सोशल इन्क्लूशन तथा सस्टेनेबल डेवलपमेंट आदि विषयों पर गहन विचार-मंथन किया।  

समापन सत्र में केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश के कॉमर्स विभागाध्यक्ष प्रो. मोहिन्द्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। एमडीयू के निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन बतौर विशिष्ट अतिथि समापन सत्र में शामिल हुए। इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा ने समापन सत्र में स्वागत भाषण दिया और कार्यशाला की पृष्ठभूमि बारे बताया। प्राध्यापिका डा. गरिमा दलाल ने इस राष्ट्रीय सम्मेलन की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

मुख्य अतिथि प्रो. मोहिन्द्र सिंह प्रबंधन के क्षेत्र में आए रहे नए बदलावों, प्रतिमानों और चुनौतियों बारे विस्तार से बताया। प्रो. मोहिन्द्र सिंह ने यूरोपीय कारोबार, भारतीय प्रबंधन, आईटी क्रांति, ब्लॉकचेन के संदर्भ में भी अपने विचार साझा किए और उत्कृष्ट पेपर प्रकाशन के समाज पर पड़ने वाले प्रभावों बारे चर्चा की। विशिष्ट अतिथि प्रो. बी. नरसिम्हन ने कार्यशाला की थीम पर चर्चा करते हुए टेक्नोलोजिकल यूज तथा सस्टेनेबल   वर्किंग पर अधिक बल देने की बात कही।

समापन सत्र में बेस्ट पेपर अवार्ड गरिमा, मधु, पूजा, सरिता व कंचन को दिया गया। कंवीनर प्रो. दिव्या मल्हान ने इस कार्यशाला में आयोजित गतिविधियों बारे चर्चा की। आयोजन सचिव डा. कर्मवीर श्योकंद ने आभार जताया। इस दौरान डा. सौरभकांत, डा. नीटू निंबराम समेत इमसॉर के प्राध्यापक, प्रतिभागी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।