जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए विभिन्न मॉडल

जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए विभिन्न मॉडल

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में गांव घुसकानी स्थित पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण विषयों पर आधारित विद्यालय स्तरीय प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए परिवहन एवं संचार, आपदा प्रबंधन, खाद्य, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, गणितीय मॉडलिंग एवं संगणकीय चिंतन, कचरा प्रबंधन, संसाधन प्रबंधन एवं प्राकृतिक खेती जैसे विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए।

विद्यार्थियों ने इन विषयों पर आधारित सेमिनार में भी भाग लिया। परिवहन एवं संचार टीम को प्रथम, गणितीय मॉडलिंग टीम को दूसरा तथा कचरा प्रबंधन टीम को तीसरा पुरस्कार मिला।

प्राचार्य सुरेंद्र सिंह शेखावत एवं उप-प्राचार्य फिरोज खान ने विद्यार्थियों को उनके प्रोजेक्ट्स पर सुझाव देते हुए भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एटीएल प्रशिक्षक रवि, प्रयोगशाला सहायक रविंद्र सहित शिक्षक मौजूद रहे।