जूनियर नेशनल नेटबॉल टूर्नामेंट में सैनी कॉलेज की टीम ने जीता स्वर्ण

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा नेटबाल एसोसिएशन द्वारा भिवानी के कलिंगा में आयोजित जूनियर नेशनल नेटबॉल टूर्नामेंट में स्थानीय सैनी कॉलेज की टीम ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। इस टीम में रक्षिका (बी.ए. प्रथम वर्ष), आयुष (बी.ए प्रथम वर्ष) और अंकित (बी.ए. प्रथम वर्ष) शामिल रहे।
विजेता खिलाड़ियों का कॉलेज परिसर पहुंचने पर प्रबंधक समिति व स्टाफ सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। सैनी कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के उप-प्रधान देवेन्द्र सैनी, महासचिव एडवोकेट प्रदीप सैनी व प्राचार्य प्रो. भीम सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह उपलब्धि कॉलेज के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण है।