जिप सीईओ ने नागरिकों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक ने समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों की गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाए।
सीईओ प्रदीप कौशिक ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल व अन्य संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पाकस्मा व अन्य संबंधित गांवों में सुचारू जल निकासी के लिए ड्रेन की सफाई इत्यादि करवाए।
उन्होंने स्थानीय तिलक नगर निवासीगण की गंदे पानी की आपूर्ति से संबंधित शिकायत के संदर्भ में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तुरंत उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सीवर की भी तुरंत सफाई करवाई जाए ताकि नागरिकों को गलियों से गुजरते समय परेशानी न हो। उन्होंने शिक्षा, नगर निगम, यूएचबीवीएन, क्रीड, पुलिस, कृषि एवं किसान कल्याण, समाज कल्याण, श्रम विभाग एवं सहकारी समितियों के अधिकारियों को विभाग से संबंधित शिकायतों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
इस दौरान यूएचबीवीएन की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता मनजीत दहिया, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।