वाईआरसी देगा नशा मुक्त, एनीमिया मुक्त और मोटापा मुक्त समाज की दिशा में पहल को गति

वाईआरसी देगा नशा मुक्त, एनीमिया मुक्त और मोटापा मुक्त समाज की दिशा में पहल को गति

रोहतक, गिरीश सैनी। युवाओं को सामाजिक उत्तरदायित्वों से जोड़ने और विवि की जनसेवी पहलों को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में एमडीयू के यूनिवर्सिटी यूथ रेड क्रॉस समिति की 14 वीं वार्षिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें यूथ रेड क्रॉस समिति के सदस्य और छात्र प्रतिनिधि शामिल हुए।

 

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू यूथ रेड क्रॉस केवल एक संगठन नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की एक सशक्त प्रेरक शक्ति है। उन्होंने कहा कि विवि नशा मुक्त घर अभियान, पोषण युक्त एनीमिया मुक्त अभियान और योग युक्त मोटापा मुक्त अभियान जैसे सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों को यूथ रेड क्रॉस के माध्यम से नई गति देगा। कुलपति ने छात्रों से आह्वान किया कि वे स्वयं को समाजसेवा के पथ पर समर्पित करें और सेवा परमो धर्म की भावना को जीवन में उतारें।

 

बैठक में वाईआरसी की आगामी गतिविधियों के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। स्वयंसेवकों को प्राथमिक उपचार, रक्तदान, आपदा प्रबंधन और जनस्वास्थ्य से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी देने के लिए आने वाले सत्र में प्रशिक्षण शिविरों और ओरिएंटेशन प्रोग्रामों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। संबद्ध महाविद्यालयों में रेड क्रॉस की शाखाओं के बीच समन्वय को और मजबूत करने पर भी जोर दिया गया।

 

वाईआरसी कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया और बीते वर्ष की गतिविधियों की समीक्षा की। उपस्थित सदस्यों ने विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक में कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत, डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, अधिष्ठाता युवा कल्याण प्रो. सपना गर्ग, एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो. सविता राठी, जिला रेड क्रॉस समिति के सचिव- श्याम सुन्दर (रोहतक), बिजेन्द्र सोरोत (फरीदाबाद), गौरव रामकरण (सोनीपत) और स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर नेहा व शाकिर सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।