सैनी कॉलेज की वाईआरसी की टीम ने लहराया परचम

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के आईएचटीएम हाल में आयोजित विभिन्न वाईआरसी प्रतियोगिताओं में सैनी कॉलेज की टीम ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए सफलता का परचम लहराया। इस प्रतियोगिता में कॉलेज के छात्र प्रतीक को बैस्ट वालंटियर का खिताब मिला। लक्की स्टार प्रतियोगिता में शैम्पी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्रुप सांग में कॉलेज की टीम को प्रथम स्थान मिला।
प्राचार्य प्रो. भीम सिंह ने वाईआरसी टीम को बधाई दी। सैनी शिक्षण संस्था के प्रधान धर्म सिंह दहिया ने भी विजेता टीम को बधाई दी। इस दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर ज्योति सैनी, नीतू, राकेश और सतीश सैनी मौजूद रहे।